|
हैदराबाद अधिवेशन में कुछ कांग्रेसियों ने वंदेमातरम् गाए जाने पर कड़ा एतराज जताया। हुआ यूं कि मंच से गायक एस.पी. बाल सुब्राह्मण्यम ने वंदेमातरम् गाना शुरू किया और उपस्थित कांग्रेसी भी उनके साथ वंदेमातरम् गाते रहे। बाद में पंडाल से बाहर निकलकर अनेक कांग्रेसी नेता यह कहते पाए गए कि आखिर वंदेमातरम् क्यों कराया गया। सेकुलर राजनीति के पैरोकार इन कांग्रेसियों से जब यह पूछा गया कि आपने वंदेमातरम् गाए जाते समय भीतर विरोध क्यों नहीं किया तो वे बोले, जब बालसुब्राह्मण्यम गा रहे थे तो हम भी उनके साथ गाते गए, उस समय हमने विरोध करना उचित नहीं समझा था।19
टिप्पणियाँ