|
दादा साहब आपटे की स्मृति में पीठ की स्थापना
अंजनी कुमार झा
भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हिन्दुस्थान समाचार के संस्थापक दादा साहेब आपटे की स्मृति में पीठ की स्थापना की जाएगी, जिससे पत्रकारिता में उनके योगदान को अच्छी तरह समझा जा सके। उक्त घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 7 जनवरी को दादा साहब आपटे जन्मशताब्दी समारोह समिति व हिन्दुस्थान समाचार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित संगोष्ठी में की। दीनदयाल सभागार में हुई इस संगोष्ठी में दादा साहेब आपटे के जीवनीकार तथा भारत तिब्बत सहयोग मंच के संयोजक डा. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि दादा साहेब आपटे ने भारतीय भाषाओं को वाणी देने का प्रयास करते हुए वीर सावरकर के आग्रह पर हिन्दुस्थान समाचार की स्थापना की ताकि भारतीय भाषाओं के समाचार पत्रों को संबंधित भाषा में समाचार प्राप्त हो सकें। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि दादा साहेब आपटे जिन विचारों को लेकर चले थे उन्हें 21वीं शताब्दी में आत्मसात करने की आवश्यकता है। यूनीवार्ता के पूर्व संपादक श्री मधुसूदन साठे ने समाचार समितियों की भूमिका के बारे में कहा कि किसी पत्र की अपनी विचारधारा होती है जबकि समाचार समितियां निष्पक्ष होती हैं। राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख श्री रमेश शर्मा ने कहा कि आज पत्रकारिता का अवमूल्यन हो रहा है, ऐसी स्थितियों में समाचार समितियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, क्योंकि समितियां ही सांस्कृतिक चेतना लाने में सक्षम हैं। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सच्चिदानंद जोशी ने समाचारों में विचारों की घुसपैठ को पत्रकारिता के चरित्र के खिलाफ बताया। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के महानिदेशक श्री अच्युतानंद मिश्र, प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव व वागार्थ के निदेशक श्री रामेश्वर मिश्र पंकज उपस्थित थे।
अंजनी कुमार झा
25
टिप्पणियाँ