|
सिंधी साहित्य और संस्कृति की चर्चागत 29 अप्रैल से 2 मई, 2006 तक कराची के होटल रीजेन्ट प्लाजा में “सिन्ध: माजी, हाल, मुस्तकबिल” (सिंध: पूर्व, वर्तमान और भविष्य) विषय पर एक अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न हुई। इसका आयोजन कराची विश्वविद्यालय, सिन्ध विश्वविद्यालय (हैदराबाद) तथा शाह अब्दुल लतीफ भिटाई पीठ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। संगोष्ठी में सिन्ध, पंजाब (पाकिस्तान) के अतिरिक्त भारत, दुबई व इटली से भी सिन्धी विद्वानों को आमंत्रित किया गया था। इसमें सिन्ध के इतिहास, भूगोल, साहित्य, संस्कृति, भाषा, समाज, लोक साहित्य आदि पर लगभग 50 शोध पत्र, सिन्धी, अंग्रेजी तथा उर्दू भाषाओं में प्रस्तुत किए गए। चार दिवसीय इस संगोष्ठी का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री शौकत अजीज ने किया। प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम व उर्दू-सिन्धी मुशायरे का भी आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा विभाग में सिन्धी भाषा के व्याख्याता डा. रवि प्रकाश टेकचंदाणी ने भी अपना शोध पत्र पढ़ा। प्रतिनिधि27
टिप्पणियाँ