|
विज्ञान भारती की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
गत 11 एवं 12 नवम्बर को कानपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान शास्त्र प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित हुई। विज्ञान भारती, कानपुर प्रान्त द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विभिन्न प्रांतों के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतिभा अलंकरण समारोह के लिए प्रत्येक कक्षा से दो-दो विद्यार्थियों को चयनित किया गया। 12वीं कक्षा से केन्द्रीय विद्यालय, फतेहगढ़ के छात्र घनश्याम सिंह राठौर को प्रथम तथा सरस्वती विहार, नैनीताल के विशाल कुमार को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। कक्षा छह से डी.पी. एस., नोएडा की आकांक्षा एवं शिशु मंदिर, कानपुर की अस्मिता क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित हुईं। इसके अतिरिक्त वाराणसी, नैनीताल, उरई, आजमगढ़, बुलंदशहर के कई विद्यार्थी भी चयनित हुए। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन वैज्ञानिक गतिविधियों एवं उनकी प्रायोगिक क्षमताओं के आधार पर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डा. अम्बेडकर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी फॉर हेण्डीकैप्ड के निदेशक डा. राकेश त्रिवेदी तथा विशिष्ट अतिथि जागरण इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के निदेशक डा. जगन्नाथ गुप्त थे। इस अवसर पर विज्ञान भारती के प्रान्तीय महासचिव डा. सुनील मिश्र, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के प्रो. हरीश शर्मा सहित अनेक वैज्ञानिक उपस्थित थे।
37
टिप्पणियाँ