|
शिव ओम अम्बरअभिव्यक्ति-मुद्राएंलुटा-पिटा हारा खड़ा प्रजातंत्र के घाट,सत्ता को मखमल मिला जन को मिला न टाट।-गोविन्द सेनकहने को बेटे कई पास न रहता एक,बाप बुढ़ौती काटता पड़ा खाट की टेक।-जवाहर इन्दुपग-पग पर प्रतियोगिता जीवन लहूलुहान,छीज रहा है दिन-ब-बदन थका-थका इन्सान।-राधेश्याम शुक्लसूचना विभाग के हर पोस्टर परखुशहाली है चारों ओरकंगालों के पास आटा नहीं गाली हैऔर जिसमें कोई खाना नहीं चाहताआजादी एक जूठी थाली है।-लीलाधर जगूड़ीक्रान्ति के मन्त्र दृष्टा चन्द्रशेखर आजाद के जन्म को पूरे सौ वर्ष बीत गये, यह विचार आते ही चित्त भावाभिभूत हो उठता है। आत्म दादा (कविवर आत्म प्रकाश शुक्ल) की पंक्तियां हैं-शहीद मुल्क का इतिहास गढ़ा करते हैं,बच्चे बलिदानों की गाथाएं पढ़ा करते हैं।फूल भगवान के चरणों में समर्पित होते,मां की वेदी पे सदा शीश चढ़ा करते हैं।भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई “बिना खड्ग बिना ढाल” लड़ी गई और साबरमती के सन्त के नेतृत्व में हमें आजादी प्राप्त हो गई- यह धारणा अद्र्ध सत्य है और आधे सच कभी-कभी बेहद खतरनाक सिद्ध होते हैं। फांसी के फन्दे में झूलते भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” की रोमांचकारी वाणी गुंजाने वाले सुभाष चन्द्र बोस और इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अन्तिम श्वांस रहने तक सत्ता के समक्ष ज्वलन्त विद्रोह का अग्निपत्र प्रस्तुत करने वाले चन्द्रशेखर आजाद हमारे इतिहास में वैसी सुर्खियां नहीं पा सके जिसके वे हकदार थे। उन्हें उचित स्थान पर बैठाने से उन “शान्ति दूतों” के आसन डोल जाते जो जिन्दगी भर कबूतरों को उड़ाने के छायाचित्र खिंचवाते रहे और कोट के कॉलर में गुलाब टंगवाते रहे। आज जब हर सबेरा किसी राष्ट्रद्रोही वारदात का समाचार सुनाता है, “आजाद” का बलिदान हमारी मोहान्ध सत्ता के चरित्र पर एक प्रश्नचिन्ह लगाता प्रतीत होता है। महीयसी महादेवी की अत्यन्त सार्थक पंक्तियां हैं (संयोग देखिये कि यह वर्ष उनका भी जन्मशती वर्ष है)-पंक-सा रथचक्र से लिपटा अंधेरा है,यह व्यथा की रात का कैसा सवेरा है?हर स्वतंत्रता दिवस हमसे पूछता है कि क्या इसी खण्डित आजादी के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिये थे? धृष्टता की क्षमा चाहते हुए आज कहना चाहता हूं-सत्तालोलुप बेटेमां के बंटवारे की शर्तसह गये-शोक-दिवसकहना था जिसकोहम स्वतंत्रता-दिवसकह गये।हर राष्ट्रीय पर्व पर अपने क्रान्तिवीरों का स्मरण कर हम आज के विभ्रमग्रस्त परिवेश में दिशा-बोध पा सकते हैं। कविवर धर्मपाल अवस्थी ने अपने खण्ड काव्य “क्रान्ति-महारथी” में चन्द्रशेखर आजाद की रक्तरंजित देह का चित्रण करते हुए उसमें भारतमाता की तस्वीर देखी। वह अद्भुत छन्द इस प्रकार है-शीश से सुगंग बाहुओं से सिन्धु-ब्राह्मपुत्रऔर नर्मदा भी वक्ष से निकलने लगी,विन्ध्य-सी कठोर कटि तोड़ रक्त-गोदावरीधाई धरती पे धरा-धुरी हिलने लगी।कृष्णा उछली सघन जघनथली से तभीधोती पग-धूल सी कावेरी लगने लगी,रक्त चारों ओर इस भांति फैलने लगा किदेश की अखण्ड तस्वीर ढलने लगी।अवस्थी जी की अगली पंक्तियां संकेत करती हैं कि आज के माहौल में हमें अपने अमर बलिदानियों के आचरण से कौन-से व्यवहार-सूत्र सीखने हैं-सिंह के समान जिये सिंह के समान मरेजीवन-मरण का सलीका यों सिखा गये,बीन-बीन मारे मुखबिर इस भांति देश-द्रोहियों को मजा देशद्रोह का चखा गयेमातृभूमि के सव्याज-ऋण को चुका के गये,भावी पीढ़ियों को एक राह-सी दिखा गये,मर के अमरपद पाने वालों में प्रथमनाम निज देश के सपूतों में लिखा गये।डा.ब्राह्मदत्त अवस्थी का चिन्तनराष्ट्रवादी चिन्तक डा. ब्राह्मदत्त अवस्थी की वक्तृताएं जागरण की शंखध्वनियां होती हैं। विश्व हिन्दू परिषद् के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. अवस्थी की अनेकानेक कृतियां उनके तलस्पर्शी चिन्तन और गहन अन्र्तदृष्टि को प्रकट करती हैं। पिछले दिनों उनसे भेंट हुई तो वर्तमान परिवेश में निरन्तर व्याप्त होती अराजकता और सामाजिक जीवन में मूल्यों के क्षरण से वे बेहद व्यथित दिखे। वार्ता के क्रम में लोकतंत्र पर उन्होंने अपने जो सुविचारित निष्कर्ष प्रस्तुत किये वे हर चिन्तनशील नागरिक के लिए मननीय हैं। उनके अनुसार लोकतंत्र सत्ता का नहीं लोक का तंत्र है। सत्ता लोक की व्यवस्था के लिए संस्था है। धर्म इसका प्राण है। सत्ता पर एकतंत्र हो, अल्पतंत्र हो, बहुतंत्र हो, सर्वतंत्र हो-महत्वहीन है। महत्व है सत्ता पर बैठे अस्तित्व में लोकचेतना का संचरण-आचरण। श्रीराम का एकतंत्र आज के बहुतंत्र से श्रेष्ठ है। डा. अवस्थी के अनुसार लोकतंत्र के चार तत्व हैं- लोक-अनुभूति, लोक-अभिव्यक्ति, लोक-प्रवाह तथा लोकहित समर्पण, सतत संचरण। लोक-अनुभूति का अर्थ है कि महर्षि अरविन्द की तरह हर व्यक्ति यह अनुभव करे कि मैं भारत हूं, हिन्दूराष्ट्र का अंगभूत हूं। शेष समग्र तत्व इन चार सिद्धान्तों में समाहित हो जाते हैं- सर्वं खलु इदं ब्राह्म (मेरा राष्ट्र मेरे लिए ब्राह्म स्वरूप है), आत्मवत् सर्वभूतेषु (सभी राष्ट्रवासी मेरे अपने हैं), इदं न मम (मेरा व्यक्तिगत कुछ नहीं है) तथा इदं राष्ट्राय (मेरा सर्वस्व राष्ट्र के लिए समर्पित है)। डा. ब्राह्मदत्त अवस्थी का चिन्तन हमें अपने स्व के प्रति सजग करता है, स्व-कर्तव्य की प्रेरणा देता है।27
टिप्पणियाँ