|
सात चैनलों को चेतावनी
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सात “म्यूजिक चैनलों” को अश्लील गीत-प्रस्तुतियां दिखाने पर एक बार फिर इस कृत्य के लिए माफी मांगने और तीन दिन तक (16 जून से 18 जून) अपने चैनलों पर भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए पर्दे पर पट्टी चलाने का आदेश दिया है। ये चैनल हैं-एम.टी.वी., चैनल वी, एम.एच.वन, ई.टी.सी., बी फोर यू, बल्ले-बल्ले और आई.टी.वी.। उल्लेखनीय है कि इन सातों चैनलों को इसी आरोप में इस वर्ष मार्च महीने में भी तीन दिन तक ऐसी पट्टी दिखाते रहने को कहा गया था। मंत्रालय ने यह चेतावनी आर्य प्रतिनिधि सभा, उत्तराञ्चल के अध्यक्ष श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल के इसके विरुद्ध आंदोलन के बाद दी थी। श्री अग्रवाल मीडिया द्वारा परोसी जा रही हिंसा व अश्लीलता से भरे कार्यक्रमों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाए हुए हैं। इन चैनलों पर पट्टी चलाने के बाद भी अश्लील गीतों का प्रदर्शन जारी रहा। इससे हैरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रियरंजन दास मुंशी ने 10 मई को राज्यसभा में भी चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी (देखें 11 जून, 2006 का पाञ्चजन्य)। मंत्रालय ने इस बार एक अन्य समाचार चैनल “जी न्यूज” को भी इस तरह की सूचना पट्टी चलाने को कहा है। इस पर आरोप है कि चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम “काल कपाल महाकाल” केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियंत्रण) अधिनियम के अंतर्गत कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन करता है। प्रतिनिधि
34
टिप्पणियाँ