|
स्वामी असीमानन्द को “श्री गुरुजी सम्मान”प्रतिनिधिगत 10 दिसम्बर को जयपुर में प्रसिद्ध सन्त एवं वनवासी कल्याण आश्रम के श्रद्धा जागरण प्रमुख स्वामी असीमानन्द को “श्री गुरुजी सम्मान” से अलंकृत किया गया। पेजावर मठ (कर्नाटक) के स्वामी विश्वेशतीर्थ जी ने सम्मानस्वरूप उन्हें एक लाख रुपए का चेक, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह के मुख्य वक्ता थे पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ललित किशोर चतुर्वेदी, वनवासी कल्याण परिषद्, जयपुर प्रान्त के प्रचार प्रमुख डा. तारादत्त “निर्विरोध”, श्री चन्द्रराज लोढ़ा, श्री कन्हैयालाल चतुर्वेदी, श्री अमित अग्रवाल सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।प्रतिनिधि29
टिप्पणियाँ