|
सहस्रों कंठों से निकला एक स्वर
“मतान्तरण नहीं होने देंगे”
प्रतिनिधि
बांसवाड़ा (राजस्थान) में गत 6 दिसम्बर को हिन्दू महाकुम्भ का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों सहित हजारों जनजातीय बंधुओं ने हिस्सा लिया। महाकुम्भ में 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की भी पूर्णाहुति हुई, जिसमें रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री मोहनराव भागवत, विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल, बेणेश्वर पीठ के महंत स्वामी अच्युतानन्द महाराज, संघ के अ.भा. सह सम्पर्क प्रमुख श्री इन्द्रेश कुमार आदि ने भी समिधाएं अर्पित कीं। इस अवसर पर विराट धर्मसभा में उपस्थित जन-समुदाय ने संकल्प लिया कि हम मतान्तरण नहीं होने देंगे। सुदूरवर्ती ग्रामों से आए जनजातीय गायन दलों ने “हिन्दू महाकुम्भ” की पूर्व रात्रि में लोकगीतों एवं मनमोहक भजनों का गायन किया, जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए।
प्रतिनिधि
27
टिप्पणियाँ