|
चिदम्बरम के घोटालों की सी.बी.आई. जांच होप्रतिनिधिजनता पार्टी के अध्यक्ष डा. सुब्राह्मण्यम स्वामी ने वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सी.बी.आई. जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में अन्नाद्रमुक के 12 राज्यसभा सांसदों द्वारा राष्ट्रपति के समक्ष एक मांगपत्र दिया जा चुका है। डा. स्वामी के अनुसार चिदम्बरम के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी करपागंबल टेक्सटाइल लिमिटेड द्वारा “सेबी” अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। वित्तमंत्री के बेटे ने नीदरलैण्ड की कम्पनी “रोबो ग्रुप आफ नीदरलैण्ड्स” से 6 करोड़ रुपए का ऋण बिना जमानत के ही प्राप्त किया। यह कम्पनी पहले से ही घाटे में चल रही है। वित्तमंत्री के प्रभाव के कारण भारतीय उद्योग विकास बैंक ने उक्त कंपनी के शेयर को बेचने के लिए जमानत की राशि भी जमा नहीं करवायी। डा. स्वामी ने आरोप लगाया है कि इस कम्पनी को 10 लाख रुपए की वापसी राशि भी मिल गई, क्योंकि श्री चिदम्बरम की वकील पत्नी वित्त मंत्रालय की ओर से आयकर विभाग के दावे से संबंधित मामला हार गई थीं। इससे पूर्व श्री चिदम्बरम शेयर व स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना संबंधी घपलों में भी शामिल रहे हैं।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ