|
खेलों में भी कमाल- राकेश चंद्र चतुर्वेदीसंस्कारप्रद शिक्षा में अग्रणी विद्याभारती ने खेलकूद में भी अपना प्रभाव जमाया है। उत्तराञ्चल के उधम सिंह नगर जिले में सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री जी बाबा सरस्वती विद्यामंदिर के 22 छात्रों ने अपने प्रशिक्षक श्री प्रेमशंकर एवं श्री पदम सिंह के नेतृत्व में 14, 16 और 19 वर्ष के वर्ग में चैम्पियन का खिताब जीता। विद्यालय के तीन खिलाड़ी योगेन्द्र, सीताराम और विनन्जय स्वर्ण पदक प्राप्त कर चैम्पियन बने। उक्त विद्यालय की टीम ने 4न्100, 4न्400 की रिले दौड़ तथा गोला फेंक में नए सी.बी.एस.ई. कीर्तिमान स्थापित किए। जैसे ही मथुरा जनपद के खेल प्रेमियों को इस उपलब्धि की जानकारी हुई, उन्होंने टीम के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी तथा गृह जनपद लौटने पर फूल मालाओं से खिलाड़ी छात्रों का स्वागत किया। ये सभी 22 छात्र दिसम्बर माह में सी.बी.एस.ई. की अन्तरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, जो भोपाल में आयोजित होनी है, में भी भाग लेंगे। परिणाम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डा. अजय शर्मा, प्रबंधक श्री जगदीश अग्रवाल, जिला खेलकूद अधिकारी श्री रमेश चन्द्र पाल, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश चन्द्र चतुर्वेदी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षक श्री प्रेमशंकर एवं श्री पदम सिंह को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये छात्र आगे भी राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।- राकेश चंद्र चतुर्वेदीNEWS
टिप्पणियाँ