|
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान11 से 17 दिसम्बर, 2005 तकमेष : (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ) सूर्य भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहा है। राम और कृष्ण दोनों ही हमारी संस्कृति में रचे-बसे चरित्र हैं। अब आपको कृष्ण नीति का सहारा लेना चाहिए। महत्वपूर्ण काम सप्ताह के शुरु में ही कर लें अन्यथा शनिवार को तनाव की संभावना है।शुभ दिनांक-13, 14वृषभ : (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो) सूर्य अष्टम स्थान में प्रवेश कर रहा है। पुरानी लेनदारियां वसूल कमरे का यत्न करें। मंगलवार तक सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। सप्ताह के अंत में व्यावसायिक वातावरण को सुधारने का प्रयत्न सफल होगा। पीड़ा के निवारणार्थ हनुमान चालीसा का पाठ करें।शुभ दिनांक-14, 16मिथुन : (का,की,कू,के,को,की,घ,ड़,छा,हा) सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। नौकरी तथा व्यापार में आप सफल हो सकते हैं। यात्रा में सतर्क रहें। अब आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। हाथ में लिए काम में परिजन व मित्र मदद करेंगे।शुभ दिनांक-16, 17कर्क : (ही, हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो) सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। नौकरी-व्यवसाय में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए समय-सारिणी बनाकर समय तय करने की कोशिश करें। पारिवारिक समस्या रहेगी फिर भी शांति से काम लें। समझकर ही कोई कदम उठाएं।शुभ दिनांक-13, 14सिंह : (मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु) सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। अब आप विरोधियों पर नियंत्रण कर सकेंगे। स्वतंत्र व्यवसायियों लिए यह अच्छा समय है। ग्रहस्थिति आपकी योजनाओं को सफल बनाने में सहायक होगी। यात्रा में सतर्क रहें।शुभ दिनांक-13, 14कन्या : (टो,पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा) रवि धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। सप्ताह के शुरु में क्रोध बढ़ने तथा तनाव की संभावना है। बुधवार से प्रगति की संभावना है। नए कारोबार की रूपरेखा बनेगी और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।शुभ दिनांक-14, 16तुला : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) सूर्य पराक्रम स्थान में प्रवेश कर रहा है। आप दृढ़ निश्चय और बुद्धि से काम लें। अकेला चना भी भाड़ फोड़ सकता है। राजनीति तथा नौकरी में आपको बिल्कुल ठुकरा दिया गया था, लेकिन अब स्थिति जरूर बदलेगी। मौके की तलाश में रहें। यश जरूर प्राप्त होगा।शुभ दिनांक-12, 13वृश्चिक : (तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू) सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। मंगलवार तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दाम्पत्य जीनव में मामूली वैमनस्यता का सामना करना पड़ेगा। मानसिक शांति बाधित होने का संदेह है। विवाह के उत्सुक तरुण-तरुणियों के लिए शादी तय करने का अच्छा अवसर है।शुभ दिनांक-14, 17धनु : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। मंगलवार से बृहस्पतिवार तक नौकरी-व्यवसाय में कोई भी कदम सोच-समझकर लाएं। महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है लेकिन अंत में विजयश्री आपकी ही होगी।शुभ दिनांक-12, 13मकर : (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी) सूर्य हानि के स्थान में प्रवेश कर रहा है। मंगलवार तक सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। बुधवार से किसी के सामने घुटने टेकने की जरूरत नहीं है। अब आपकी बढ़ती ताकत पर कोई लगाम नहीं लगा सकता। स्वतंत्र व्यवसाय कारोबार ज्यादा अच्छा चलेगा।शुभ दिनांक-14, 16कुंभ : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) सूर्य लाभ स्थान में प्रवेश कर रहा है। अब किसी के सामने घुटने टेकने की जरूरत नहीं है। अब आपकी बढ़ती ताकत पर कोई लगाम नहीं लगा सकता। बुधवार, बृहस्पतिवार को चुगलखोर विघ्न डाल सकते हैं।शुभ दिनांक-12, 16मीन : (दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची) सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। विरोधियों पर नियंत्रण कर सकेंगे। फिर भी नौकरी-व्यवसाय में सतर्क रहें। सप्ताह के अंत में चुगलखोर विघ्न डाल सकते हैं। नया घर बनाने की संभावना है, कोशिश करें।शुभ दिनांक-12, 13NEWS
टिप्पणियाँ