|
पिछले दिनों एक ईसाई द्वारा कुरान का अपमान किए जाने के समाचार से पाकिस्तान में भड़की भीड़ ने इसी बहाने पेशावर के पास नौशेरा में एक हिन्दू मन्दिर को तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि गत 10 वर्षों में पाकिस्तान में ढाई सौ से ज्यादा मन्दिर तोड़े जा चुके हैं। उक्त चित्र में वह टूटा हुआ मन्दिर दिख रहा है जिसे स्थानीय प्रशासन का मिस्त्री ठीक कर रहा है।NEWS
टिप्पणियाँ