|
उदयभानु हंसहे राष्ट्रपुरुष, इतिहास-पुरुष, हे संघ-शक्ति के कर्णधार!शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।वैदिक ऋषियों के मूर्त रूप, हिन्दू संस्कृति के उद्गाता,गुरु-परम्परा के प्रतिनिधि हो, “हिन्दुत्व” शब्द के व्याख्याता,सम्पूर्ण देश के तुम गौरव, भारतमाता के कण्ठहार।शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।।तुम कोटि-कोटि जन-गण-मन में राष्ट्रीय आस्मिता के प्रतीक,तुम पुण्यभूमि भारत मां के हो पद-पंकज के चंचरीक,हिन्दू समाज में नई क्रांति के आन्दोलन के सूत्रधार।शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।हे युगद्रष्टा, हे युग्रस्रटा, दृढ़व्रती भीष्म के अनुयायी,हे आर्यवंश के अमृत-पुत्र, हे नीलकण्ठ, हे विषपायी,राणा प्रताप और वीर शिवा के हो तुम अंशावतार।शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।।तुम हिन्दू धर्म सभ्यता की हो मर्यादा के संरक्षक,जन-मानस में राष्ट्रीय और नैतिक मूल्यों के संस्थापक,निष्काम राष्ट्र-सेवा के पावन मंदिर के तुम सिंहद्वार।शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।।हम स्वयंसेवकों के जीवन में सदा प्रेरणा-स्रोत रहे,वे ही तो “शिव संकल्प” अभी तक मन में ओत-प्रोत रहे,आ-सेतु हिमालय अभी गूंजती सिंह-गर्जना की हुंकार।शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।।हंसमुख मुद्रा में प्रखर ज्ञान-हिमगिरि के हो तुम उच्च शिखर,अन्तस में प्रलय छुपाए जो ऐसे हो शान्त महासागर,तुम सरस्वती के वरद् पुत्र, वाणी के अनुपम अलंकार।शुभ जन्मशती की स्मृति में लो जन-जन के शत्-शत् नमस्कार।।45
टिप्पणियाँ