|
टूलूज (फ्रांस)। दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान एयरबस ए- 380 ने 27 अप्रैल को अपनी पहली परीक्षण उड़ान भरी। सात मंजिले मकान की तरह 24.1 मीटर ऊंचाई वाले इस विमान में 840 यात्रियों को ले जाने की सुविधा है। विमान की लम्बाई 73 मीटर है और इसके डैनों का क्षेत्रफल 79.8 मीटर है। इस विमान का वजन दो लाख अस्सी हजार किलोग्राम है। यह अधिकतम 560 हजार किलोग्राम वजन लेकर उड़ान भर सकता है।चार इंजन वाले इस सुपर जम्बो विमान को बिना रुके 15 हजार किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है। इस योजना को पूरा करने में 15.68 अरब डालर की लागत आयी।लम्बाई- 73 मीटर (239.5 फीट)डैनों का विस्तार- 79.8 मीटर (261.8 फीट)ऊंचाई- 24.1 मीटर (79.1 फीट)यात्री क्षमता- 840अधिकतम उड़ान- 14,800 किलोमीटरअधिकतम रफ्तार- 1,090 किमी. प्रति घंटाव्यावसायिक सेवा में प्रवेश- 2006, सिंगापुर एयरलाइन्स मेंवजन- 2 लाख 80 हजार किलोग्राममूल्य- 282 मिलियन डालर (12 अरब 97 करोड़ 20 लाख रु.)NEWS
टिप्पणियाँ