|
गोगोई पर बरसे उस्मानीअसम के कांग्रेसी सांसद गुलाम उस्मानी इन दिनों बड़े गुस्से में हैं। इसी गुस्से के साथ वे कभी गुवाहाटी पहुंचते हैं, तो कभी दिल्ली। उनपर यह गुस्सा उसी दिन से चढ़ा है, जिस दिन सर्वोच्च न्यायालय ने असम में लागू आई.एम.डी.टी. अधिनियम को निरस्त करने का आदेश दिया था। न्यायालय के इस फैसले के बाद उस्मानी सरकार पर पहले तो यह दबाव बनाने में लगे रहे कि इसके विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दायर की जाए अथवा एक ऐसा ही कानून फिर से बनाया जाए। किन्तु इसका कोई असर न होता देख उनका गुस्सा और भड़का उठा। अब तो वे यह भी कहने लगे हैं कि असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कांग्रेस पर बोझ बन चुके हैं और वे इस सम्बंध में कुछ नहीं कर रहे हैं। इस कारण राज्य के मुसलमान गोगोई से नाराज हैं। इसका प्रभाव 2006 में होने वाले विधानसभा चुनावों पर अवश्य पड़ेगा। उधर असम जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष बदरुद्दीन का भी कहना है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने मुसलमानों को धोखा दिया है! असम अल्पसंख्यक छात्र संघ ने भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का विरोध किया है।NEWS
टिप्पणियाँ