|
प्रतिनिधि27 जुलाई को मुम्बई तट से 160 किलोमीटर सागर के भीतर तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओ.एन.जी.सी.) के तेल कुएं के एक “प्लेटफार्म” पर आग लग गई। निगम के ही एक बहुपयोगी जहाज “एम.एस.वी. समुद्र सुरक्षा” के “प्लेटफार्म” से टकराने से यह आग लगी थी। इस घटना में 12 कर्मियों की जान चली गई और कुछ लापता हो गए, जबकि 351 लोगों को नौसेना व तटरक्षकों ने बचा लिया। इस हादसे से “बाम्बे हाई” को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और प्रतिदिन 1,10,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन रुक गया है। उम्मीद है कि एक माह के अन्दर उत्पादन पुन: शुरू हो जाएगा। उधर 3 दिन की अटूट मूसलाधार वर्षा के कारण मुम्बई का जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। एक अनुमान के अनुसार, करीब 800 लोगों को इस आपदा के चलते प्राण गंवाने पड़े हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। भयंकर प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में केन्द्र ने तात्कालिक राहत के तौर पर 700 करोड़ रुपए महाराष्ट्र सरकार को उपलब्ध कराए हैं।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ