|
पुत्रियों से चलता है वंशप्रतिनिधि”वंश पुत्र से चलता है, विज्ञान द्वारा यह धारणा गलत सिद्ध हो चुकी है। वंश तो पुत्री से चलता है, अब यह सभी को समझ लेना चाहिए।” सर्वोच्च न्यायालय की न्यायाधीश सुश्री रूमा पाल ने उपरोक्त उद्गार व्यक्त किए। वह गत 22 जुलाई को अधिवक्ता परिषद्, दिल्ली द्वारा आयोजित “भ्रूण हत्या- कानून: कारण व नीति” विषयक गोष्ठी को सम्बोधित कर रही थीं।गोष्ठी में दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश सुश्री मंजू गोयल ने कहा कि कानून का क्रियान्वयन करने वाली संस्थाएं, चिकित्सक एवं अधिवक्ता इस गंभीर समस्या का मिलकर प्रतिकार करें, यह समय चुप बैठने का नहीं है।अंग्रेजी दैनिक पायनियर के सम्पादक श्री चन्दन मित्रा ने इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों को इस समस्या की भयावहता के प्रति सचेत करने की आवश्यकता बताई।अधिवक्ता परिषद्, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री राजेश गोगना ने कहा कि केवल कानून बनाने से ही समाज में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है। समस्या के मूल कारणों का समाधान जरूरी है।इस अवसर पर नागरिक विवाद आयोग की अध्यक्षा सुश्री शैलजा चन्द्रा ने कहा कि स्त्रियों के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव की जरूरत है। गोष्ठी में अधिवक्ता समुदाय के अतिरिक्त प्राध्यापक, चिकित्सक एवं अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ