|
प्रविष्टियां आमंत्रित”राष्ट्रधर्म” मासिक द्वारा संचालित “राष्ट्रधर्म गौरव सम्मान” के अन्तर्गत वर्ष 2005 के लिए ललित निबन्धकारों तथा नाटक लेखकों से प्रविष्टियां आमन्त्रित की गयी हैं। जनवरी, 2002 से दिसम्बर, 2004 के मध्य प्रकाशित ललित निबन्धों एवं नाटकों की पुस्तकों के एक-एक लेखक को रुपए 10,000/- (दस हजार) नकद, अंगवस्त्र व मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।एतदर्थ सम्बन्धित साहित्यकारों से उपर्युक्त अवधि में प्रकाशित पुस्तक की तीन प्रतियां, पूर्ण परिचय, पता लिखे पोस्टकार्ड व टिकट लगे लिफाफे के साथ 31 मार्च, 2005 से पूर्व- “संयोजक, राष्ट्रधर्म गौरव सम्मान-2005, संस्कृति भवन, राजेन्द्र नगर, लखनऊ-226004” के पते पर आमन्त्रित हैं। राजकीय संस्थाओं/संस्थानों से पुरस्कृत पुस्तकें एवं बाल-नाटक मान्य नहीं होंगे।NEWS
टिप्पणियाँ