|
छत्तीसगढ़ सरकार ने कालेजों, विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों और शिक्षकों द्वारा मोबाइल फोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। इसकी सूचना सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेज दी गयी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अजय चन्द्राकर ने बताया कि विश्वविद्यालयों की समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से यह पाबंदी छत्तीसगढ़ के सभी कालेजों व विश्वविद्यालय परिसरों में सख्ती से लागू की जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थाओं में बेहतर वातावरण बनाने के अन्य कदम भी उठाने वाली है।NEWS
टिप्पणियाँ