|
मित्रों ने मनाया अमृत महोत्सव-हरिमोहन मोदीश्री प्यारेलाल खण्डेलवाल (मध्य में पगड़ी पहने हुए) का अभिनंदन करते हुए (बाएं से)श्री बाबू लाल गौर, डा. मुरली मनोहर जोशी, श्री लालकृष्ण आडवाणी, सुश्री उमा भारती,श्री सुरेश सोनी, श्री नरेन्द्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहानगत 22 मई को भोपाल में श्री प्यारेलाल खण्डेलवाल के 75वें जन्मदिवस पर अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्ताओं तथा प्यारेलाल जी के शुभचिंतकों का अनूठा समागम हुआ। भाजपा अध्यक्ष श्री लालकृष्ण आडवाणी ने प्यारेलाल जी को बधाई देते हुए कहा- “राजनीतिक जीवन में वैचारिक प्रखरता, राष्ट्रीयता और शुचिता-सादगी को बनाए रखने के लिए प्यारेलाल जी जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की आज बहुत आवश्यकता है।” वरिष्ठ भाजपा नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने उनको राष्ट्रवादी विचारधारा का मूर्तिमंत स्वरूप बताया। रा.स्व.संघ के सहसरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने कहा कि प्यारेलाल जी ने भारतीय जीवन मूल्यों के अनुरूप जीवन जीया है। अमृत महोत्सव में म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री बाबू लाल गौर, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के उपाध्यक्ष श्री वेंकैया नायडू, म.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, म.प्र. भाजपा अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान, उड़ीसा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जुएल ओराम सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनके सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की।-हरिमोहन मोदीNEWS
टिप्पणियाँ