|
श्री गुरुजी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलेंगेगत दिनों दिल्ली में आयोजित एक समारोह में रा.स्व. संघ के सरसंघचालक श्री कुप्.सी. सुदर्शन ने श्री गुरुजी समग्र का लोकार्पण किया था। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली खटीक समाज के अध्यक्ष श्री रामगोपाल सूर्यवंशी ने कहा था-इस पवित्र समारोह में रा.स्व. संघ के सरसंघचालक श्री सुदर्शन एवं श्री भागवत (सरकार्यवाह) तथा भन्ते जी (महाबोधि सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष) के समक्ष बोलते हुए ऐसा लगा रहा है जैसे 100 जन्मों के बाद मैंने आज नया जन्म लिया है। मुझे और मेरे को यह प्रसंग जीवन पर्यन्त याद रहेगा। दलित समाज के मुझ जैसे एक व्यक्ति को ऐसे पवित्र समारोह में बुलाकर मेरा और मेरे समाज का सम्मान किया गया है। अगर मेरे रक्त की एक-एक बूंद भी श्री गुरुजी के बताए हुए रास्ते पर चलने के काम आई तो मैं अपने को सौभाग्यशाली समझूंगा। मैंने पढ़ा है गुरुजी के बारे में। मैंने उनके विचारों से बहुत सीखा है। भारत माता की सेवा में उन्होंने क्या नहीं किया? मेरे जैसे लोगों को राष्ट्रधारा से जोड़ने का कार्य श्री गुरुजी ने ही किया। हमारी तो यही इच्छा है कि हम सभी लोग राष्ट्रधारा से जुड़ें, अखंड भारत का निर्माण हो। जो मार्ग श्री गुरुजी ने हमको दिखाया, उसी पर हम चलते रहें, हमारा यही प्रयत्न होगा।NEWS
टिप्पणियाँ