|
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान3 से 9 जुलाई, 2005 तकमेष: (चू,चे,चो,ला, ली,लू,ले,लो,आ) इस सप्ताह राशि के स्वामी मंगल के साथ नेपच्यून का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। आपसी आरोप-प्रत्यारोप में अपनी शक्ति का अपव्यय न करें। सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण काम निपटा लें। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्रों में जो कमियां रह गई हैं, उनका सही विश्लेषण करके दूर करें।शुभ दिनांक-4, 5वृषभ: (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो) राशि का स्वामी शुक्र के साथ हर्षल का अंशात्मक षडष्टक योग हो रहा है। आप दृढ़ निश्चय व बुद्धि से काम करें तो सफल हो सकते हैं। कला, गायन, नौकरी-व्यवसाय और राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्रों में अनुकूल समय रहेगा।शुभ दिनांक-8, 9मिथुन: (का,की,कू,के,को, की,घ,ड़,छा,हा) राशि का स्वामी बुध के साथ बृहस्पति का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। रविवार-सोमवार को राजनीति में स्पष्ट कहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। घरेलू मतभेद उग्र न बनें इसका ध्यान रखें। इस सप्ताह ज्यादातर समय बाहरी कार्यों को निपटाने में बीतेगा।शुभ दिनांक-7, 8कर्क: (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो) बृहस्पति के साथ हर्षल का अंशात्मक षडष्टक योग हो रहा है। मंगल नेपच्यून का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। मंगलवार-बुधवार को सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। नौकरी में वरिष्ठ नए काम की जिम्मेदारी सौंपेंगे। यात्रा में सावधान रहें।शुभ दिनांक-8सिंह: (मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु) शांत हो रहा नौकरी-व्यवसाय का वातावरण कहीं फिर न बिगड़ जाए इसका ध्यान रखें। सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण काम निपटा लें। शुक्रवार-शनिवार को महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। राशि के स्वामी के साथ नेपच्यून के अंशात्मक षडष्टक योग से तनाव संभव है।शुभ दिनांक-4, 5कन्या: (टो, पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा) राशि का स्वामी बुध के साथ बृहस्पति का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। नौकरी में वरिष्ठ नए काम की जिम्मेदारी सौंपेंगे। भू-सम्पत्ति के व्यवहार में बड़े-बुजुर्ग मदद करेंगे। अब अच्छा समय है, अदालती फैसले आपके पक्ष में होंगे। शनिवार को यात्रा में सावधान रहें।शुभ दिनांक-5, 8तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) शुक्र के साथ बृहस्पति का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। ग्रहों का अच्छा असर अब आपके ऊपर दिखने लगा है। ग्रहस्थिति आपकी योजनाओं को सफल बनाने में सहायक होगी। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्रों में अच्छी प्रगति होगी। रविवार-सोमवार को तनाव की संभावना है।शुभ दिनांक-5, 8वृश्चिक : (तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू) मंगल के साथ नेपच्यून का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। अब नौकरी में आपका गहरा प्रभाव पैदा हो सकता है। मुकदमे आदि में आशा बंधेगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा, प्रभावी लोग, मित्र व रिश्तेदार आपकी सहायता करेंगे। मंगलवार को तनाव की संभावना है।शुभ दिनांक-4, 7धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) शुक्र के साथ बृहस्पति का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। अब शत्रु से भी सहयोग करने का आश्वासन मिल सकता है। लेकिन व्यवसाय में महत्वपूर्ण निर्णय दूसरों के भरोसे न करें। व्यवसाय में आप बड़ा बदलाव कर सकते हैं। सप्ताह के शुरू में सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है।शुभ दिनांक-5, 8मकर: (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी) मंगल के साथ नेपच्यून काअंशात्मक लाभयोग हो रहा है। वन्देमातरम का उद्घोष सुनते ही जिस प्रकार ब्रिटिश सरकार भय से कांप उठती थी उसी प्रकार राजनीति में आपका उद्घोष सुनने से शत्रु कांप सकता है। नौकरी-व्यवसाय में आप अपनी महाशक्ति का जागरण करके शत्रु पक्ष को अचम्भित कर सकते हैं।शुभ दिनांक-4, 5कुंभ: (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) बुध के साथ बृहस्पति का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। सोमवार को तनाव की संभावना है। संकट समाप्ति के लिए अपने आराध्य देवता के सामने प्रार्थना करें। अंत में सफलता मिलेगी ।शुभ दिनांक-5, 8मीन: (दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची) शुक्र के साथ बृहस्पति का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। मंगलवार-बुधवार को विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। नौकरी में वरिष्ठों से सम्मान मिलेगा। यात्रा में सावधान रहें।शुभ दिनांक-7, 8NEWS
टिप्पणियाँ