|
इन्दौरराजनीति में आदर्श नहीं-निर्मला भुराड़ियासह-सम्पादक, नई दुनिया (इन्दौर)सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणास्पद काम कर रहे लोग ही वास्तव में देश के असली नेता हैं। राजनीतिज्ञों की कुर्सी लालसा, चुनावी हुड़दंग और कोरे आश्वासनों के खोखले दावों से दूर सामाजिक क्षेत्र का व्यक्ति ही सही नेतृत्व दे सकता है। समाज तो प्रेरणा भी वही दे सकता है। परन्तु दुर्भाग्य से हमारे सामने आज ऐसे आदर्श ही नहीं हैं, जो अमूलचूल क्रांति ला सकें। उपहारों भरे भाषण और पोलियों की दवा पिलाने का संदेश देने वाले तो प्रेरणास्त्रोत नहीं बन सकते। जहां तक देश के विकास की बात है, तो पूरे कुएं में ही भांग पड़ी है। पहले व्यवस्था को सुधारना होगा।-अनिल अभ्यंकरशिक्षाविद्देश को भले ही आज राजनीतिज्ञ चला रहे हों, परन्तु सामाजिक क्षेत्र का व्यक्ति पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अच्छी भूमिका निभा सकता है। पूरी ईमानदारी और मेहनत से स्वयं को स्थापित करने वाले लोग ही समाज को प्रेरणा दे सकते हैं।-हेमलता ताम्हणेसंचालिका-विद्युत इलेक्ट्रोप्लेटर्ससामाजिक क्षेत्र के लोग ही देश को सही नेतृत्व दे सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले नारायणमूर्ति जैसे लोग समाज के प्रेरणास्त्रोत हैं। छोटी से छोटी शुरूआत भी ईमानदारी से होगी तो विकास स्वाभाविक रूप से होगा।इन्दौर से दीपक नाईकNEWS
टिप्पणियाँ