|
सेवा भारती का संस्कार शिविरदेश सेवा ही सच्ची सेवाशिविर में बालक-बालिकाओं (बाएं) को सम्बोधित करते हुए श्री भानु कुमार शास्त्रीगत दिनों सेवा भारती, उदयपुर द्वारा सेवा बस्तियों के बालक-बालिकाओं का दो दिवसीय संस्कार शिविर विद्या निकेतन परिसर- उदयपुर में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 500 बालक-बालिकाओं के अतिरिक्त विविध सेवा प्रकल्पों के संचालकों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भानु कुमार शास्त्री ने बच्चों से संवाद शैली में बात करते हुए कहा कि अपनी माता की सेवा करने वाला श्रेष्ठ होता है किन्तु जो सब माताओं की भी माता है अर्थात् भारत माता, उसकी सेवा करने वाला तो सर्वश्रेष्ठ होता है। भारत माता की सेवा और समाज कार्य के लिए जीवन खपाना ही सच्चा सेवा कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद् के उपसभापति वीरेन्द्र बाफना ने की। प्रान्त संगठन मंत्री (सेवा भारती) श्री यशवन्त पालीवाल ने बताया कि उदयपुर की 27 सेवा बस्तियों में विविध प्रकार के सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। समारोह में शिविर के दौरान सम्पन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री वरदी चन्द राव तथा धन्यवाद ज्ञापन सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष धीरेन्द्र सलगिया ने किया।उदयपुर प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ