|
देश-समाजहित में युवा आगे आएंरामप्रताप मिश्रमंच पर (बाएं से) स्वतंत्रता सेनानी श्री रघुवंश अवस्थी, श्री विनोद गोविल, श्री प्रभाकर उनियाल, श्री शशिकांत दीक्षित एवं संचालन करते हुए श्री रोहित मौर्यवीर सावरकर युवा संगठन, उत्तराञ्चल ने अपनी स्थापना का एक वर्ष पूरा होने पर देहरादून में गत दिनों एक आयोजन किया। इस अवसर पर देवभूमि विचार मंच, उत्तराञ्चल के संयोजक तथा समारोह के मुख्य वक्ता श्री प्रभाकर उनियाल ने कहा कि युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही है, जबकि इसे अपने राष्ट्र नायकों से सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं श्री गुरुनानक पब्लिक इन्टर कालेज, देहरादून के प्रधानाचार्य श्री विनोद गोविल ने कहा कि युवा अधिक सक्षम और समर्थ होकर देश और समाज की विघटनकारी शक्तियों से मुकाबला करने के लिए आगे आएं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रा.स्व.संघ के प्रान्त कार्यवाह श्री शशिकान्त दीक्षित ने सामाजिकता और समरसता बनाए रखने का युवा पीढ़ी से आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्र को समर्पित युवाओं की टोली बनाने का भी आह्वान किया। वीर सावरकर युवा संगठन के अध्यक्ष श्री कुलदीप स्वेडिया ने वर्षभर के कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और देहरादून में वीर सावरकर चौक के निर्माण के प्रयासों से भी अवगत कराया। उन्होंने संगठन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों में मिशनरी द्वारा कराए जा रहे 132 हिन्दुओं का मतान्तरण रोकना भी बताया।रामप्रताप मिश्रNEWS
टिप्पणियाँ