|
आतंकवाद पीड़ितों की चिंताराहत सामग्री श्रीनगर रवाना करने से पूर्व दुआ करते हुए मुस्लिम बंधुगत 16 दिसम्बर को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण विधवा हुई महिलाओं और अनाथ बच्चों की सहायतार्थ नई दिल्ली से श्रीनगर राहत सामग्री से भरा एक ट्रक भेजा गया। इस ट्रक को श्रीमती नफीसा हुसैन (सदस्य, महिला आयोग) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय सह-सम्पर्क प्रमुख श्री इन्द्रेश कुमार की पहल पर यह ट्रक राष्ट्रवादी मुस्लिम आन्दोलन से जुड़े कुछ संगठनों ने भेजा है। ये संगठन हैं-माई हिन्दुस्तान, मोहम्मद इस्माइल मेमोरियल सोशल वेलफेयर सोसायटी और भारतीय मुस्लिम परिषद्। इन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रमजान के महीने में पवित्र धन (जकात) का पैसा इकट्ठा करके 125 सिलाई मशीनें और 250 कम्बल खरीद कर श्रीनगर भेजे। इस अवसर पर मुहम्मद अफजाल (अध्यक्ष, माई हिन्दुस्तान), उमेर इलियासी (अध्यक्ष, भारतीय मुस्लिम परिषद्), इमरान इस्माइल (अध्यक्ष, मोहम्मद इस्माइल मेमोरियल सोशल वेलफेयर सोसायटी), डा. ताहीर (सचिव-भारतीय मुस्लिम परिषद्), लक्ष्मण देव (सामाजिक कार्यकर्ता), अदनान, अन्दुल मलिक, शहनाज अफजाल सहित भारी संख्या में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।-प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ