|
नई पीढ़ी को अतीत से परिचित कराएं- प्रो.जगमोहन सिंह राजपूत, पूर्व निदेशक, एन.सी.ई.आर.टी.गत दिनों कोलकाता में शिक्षा व संस्कृति रक्षा मंच ने “शिक्षा में माक्र्सवादीकरण नहीं भारत केन्द्रित शिक्षा पद्धति चाहिए” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एन.सी.ई.आर.टी.) के पूर्व निदेशक प्रो. जगमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को विश्व में यथोचित सम्मान पाने के लिए अपनी वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को देश के गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक परम्परा, संस्कृति एवं महापुरुषों की पहचान कराना आवश्यक है। संगोष्ठी को जादवपुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डा. चितरंजन मण्डल, दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक मीनाक्षी जैन एवं कल्याणी विश्वविद्यालय के डा. स्मृति कुमार सरकार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी एवं गण्यमान्यजन उपस्थित थे।- वासुदेव पालNEWS
टिप्पणियाँ