|
लोकार्पण समारोह में (बाएं) भाई जसपाल सिंह एवं (दाएं) देवपुत्र के सम्पादक श्री कृष्ण कुमार अष्ठानाइन्दौर से प्रकाशित होने वाली हिन्दी बाल पत्रिका “देवपुत्र” के “पंजाब अंक” का लोकार्पण गत 1 अप्रैल को अमरीका से आये संगीतज्ञ भाई जसपाल सिंह ने किया। बैराठी कालोनी गुरुद्वारा (इन्दौर) में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रिका का लोकार्पण करते हुए भाई जसपाल ने कहा कि “देवपुत्र” का “पंजाब अंक” अनेक जानकारियों से परिपूर्ण है, जो पाठकों को बहुत पसंद आयेगा।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ