|
रेल मंत्री का ध्यान जब मंत्रालय पर न हो तो नतीजा यही न निकलेगा!प्रतिनिधिस्वयंसेवकों द्वारा राहत कार्यगत 21 अप्रैल को वडोदरा (गुजरात) के पास समलाया में साबरमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से जा टकराई। इस दुर्घटना में, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 19 लोगों की जानें गईं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना मानवीय भूल से हुई। पिछले काफी समय से वडोदरा का मंडलीय रेल प्रबंधक छुट्टी पर है। दुर्घटना का समाचार मिलते ही वडोदरा के स्वयंसेवक राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पहुंच गए। साथ दिए गए चित्र में स्वयंसेवक राहत कार्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर मौके पर पहुंचे “दुर्घटना मंत्री” लालू प्रसाद यादव को लोगों के स्वत:स्फूर्त विरोध का सामना करना पड़ा। शाम को दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की चर्चा करते हुए लालू को डांटने की बजाय स्थानीय नागरिकों के विरोध प्रदर्शन पर नाराजगी जताई गई। इतना ही नहीं, लालू यादव को बर्खास्त करने की जगह नरेन्द्र मोदी को बर्खास्त करने की मांग हुई।NEWS
टिप्पणियाँ