|
विद्यालय के नए भवन के उद्घाटन अवसर पर ब्रिगेडियर एन.बी.पटेल। साथ में हैं श्री विजय छेरिंगगत 7 जून को भारतीय विद्या निकेतन, लेह के नवीन विद्यालय भवन का उद्घाटन, ब्रिगेडियर एन.बी. पटेल ने किया। बिग्रेडियर पटेल सेना की सद्भावना 14 कोर के निदेशक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री दोरजे ने की। उद्घाटन कार्यक्रम में 500 से अधिक अभिभावक एवं गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख श्री टुन्डुप सोनम और भारतीय शिक्षा समिति, लेह के सहमंत्री श्री विजय छेरिंग भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय भारतीय शिक्षा समिति, जम्मू-कश्मीर द्वारा संचालित है। 1999 में आरम्भ हुए इस विद्यालय में वर्तमान में 102 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नवीन भवन का निर्माण समर्थ शिक्षा समिति, दिल्ली के सहयोग से किया गया है। अशोक कुमार35
टिप्पणियाँ