|
उपभोक्ता हितों के योद्धा का अवसानउपभोक्ता हितों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे एक योद्धा श्री सतीश पुंसी का गत 27 दिसम्बर को नई दिल्ली में देहान्त हो गया। वे 74 वर्ष के थे। गत तीन वर्ष से वे कैंसर से पीड़ित थे। फरवरी, 1931 में लाहौर में जन्मे श्री पुंसी बाल्यकाल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बन गए थे। विभाजन के बाद वे भारत आए। 1970 के दौरान उन पर जनसंघ का भी दायित्व रहा। 1980 में वे दिल्ली ग्राहक पंचायत से जुड़े और तब से मृत्युपर्यंत वे उपभोक्ता हितों के लिए लड़ते रहे। उपभोक्ता अदालत में उन्होंने अनेक मामलों की लड़ाई लड़ी। पाञ्चजन्य परिवार की दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धाञ्जलि दप्रतिनिधि23
टिप्पणियाँ