|
पादरी सहित 325 मतांतरित ईसाइयों की घरवापसीहिन्दू धर्म में वापस लौटे पादरी आशाराम को “सत्यार्थ प्रकाश” ग्रंथ भेंट करते सेवा भारती के पदाधिकारीगणगत दिनों भारतीय हिन्दू शुद्धि सभा, दिल्ली ने सेवा भारती के सहयोग से कासगंज (उ0प्र0) के निकट गांव सिरसा टप्पू में 60 मतांतरित ईसाई परिवारों के 325 लोगों को हिन्दू धर्म में वापस लाया। इनमें पादरी आशाराम भी शामिल है। वैदिक धर्म के अनुरूप हवन, पूजन एवं यज्ञोपवीत कर उन्हें सनातन धर्म की दीक्षा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता की सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र माहेश्वरी ने। कासगंज नगर की दलित एवं वनवासी बस्तियों की लगभग 400 कन्याओं का सवर्ण परिवारों की महिलाओं ने पूजन किया तथा उनको भोजन कराया। घरवापसी कार्यक्रम में शुद्धि सभा के प्रधान श्री हरवंश लाल कोहली, सेवा भारती के क्षेत्रीय प्रमुख श्री गंगाराम, धर्म जागरण मंच के प्रांत प्रमुख श्री राजेश्वर, वाल्मीकि सभा के प्रमुख श्री इंद्रजीत सहत अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। मथुरा प्रसाद18
टिप्पणियाँ