|
कल्याण आश्रम का स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रमवनवासियों में उत्साह की झलकगत दिनों शिलांग में वनवासी कल्याण आश्रम (मेघालय) ने स्वर्ण जयन्ती वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत जनसम्पर्क अभियान आयोजित किया था। अभियान के समापन कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 50 स्थानों से 600 वनवासी बन्धुओं ने भाग लिया। वे अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहने उत्साह से सराबोर दिख रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री रोबिन कूर्बाह ने की तथा मुख्य वक्ता थे कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री गजानन बापट।समारोह में श्री नयन आर. सूलाई (अध्यक्ष-सेन राज, शिलांग), व्यवसायी श्री ओम प्रकाश अग्रवाल एवं श्री विमल बजाज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सूलाई ने कहा कि खासी जनजाति में धर्म रक्षण के लिए कल्याण आश्रम ने अपना पर्याप्त योगदान दिया है। कार्यक्रम में पारंपरिक लोक गीत-संगीत की प्रस्तुति हुई जिसमें खासी, असमिया एवं राजस्थानी समाज के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। भरत कुमारसमापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रोबिन कूर्बाह। मंच पर अन्य हैं (बाएं से) श्री ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री विमल बजाज तथा श्री गजानन बापटखासी जनजातीय नृत्य प्रस्तुत करते हुए वनवासी38
टिप्पणियाँ