|
शिविर में रोगीगत दिनों वनवासी विकास समिति, छत्तीसगढ़ ने दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ नगर के शासकीय चिकित्सालय में आयोजित इस नेत्र शिविर में लगभग 450 मोतियाबिन्द के रोगियों का परीक्षण किया गया। इनमें से 228 रोगियों का सफल “आपरेशन” एवं लैंस प्रात्यारोपण किया गया। शिविर को सफल बनाने में मनेन्द्रगढ़ नगर की महिला समिति एवं राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई।प्रतिनिधि16
टिप्पणियाँ