|
बूझो तो जानें
प्यारे बच्चों! हमें पता है कि तुम होशियार हो, लेकिन कितने? तुम्हारे भरत भैया यह जानना चाहते हैं। तो फिर देरी कैसी?
झटपट इस पहेली का उत्तर तो दो। भरत भैया हर सप्ताह ऐसी ही एक रोचक पहेली पूछते रहेंगे। इस सप्ताह की पहेली है-
कहते थे उनको सभी धर्मराज अवतार, पूरे जीवन में कहा, झूठ सिर्फ इक बार।
उनका रथ्ज्ञ चलता था धरती से कुछ ऊपर, दिल था बहुत विशाल न करते क्रोध किसी पर।।
उत्तर : (युधिष्ठिर)
21
टिप्पणियाँ