|
विद्या भारती का प्रशिक्षण वर्गशिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की दौड़ प्रतियोगिता। पीछे खड़े हैं विद्या भारती के पदाधिकारीगत 19 से 28 मई तक ग्वालियर (म.प्र.) में विद्या भारती द्वारा एक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। अखिल भारतीय स्तर के इस प्रशिक्षण वर्ग में देशभर से विद्या भारती के विद्यालयों से चयनित शारीरिक शिक्षक आए थे। प्रशिक्षण वर्ग उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रदेश के खेल राज्यमंत्री श्री अनूप मिश्र। इस अवसर पर विद्या भारती के मार्गदर्शक श्री लज्जाराम तोमर सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे। 10 दिन तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग में देशभर से विद्या भारती के विभिन्न विद्यालयों से चुने गए 159 निर्णायकों एवं प्रशिक्षकों ने बालीबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, जूडो-कराटे, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ग के समापन समारोह में विद्या भारती के अ. भा. संगठन मंत्री श्री ब्राह्मदेव शर्मा “भाई जी”, प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा डा. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल उपस्थित थे। प्रतिनिधि29
टिप्पणियाँ