|
गत 14 जनवरी को उदयपुर में सेवा भारती की उदयपुर इकाई द्वारा प्रकाशित आदर्श हिन्दू घर के पथ प्रदर्शक का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख श्री मधुभाई कुलकर्णी ने कियाउल्लेखनीय है कि इस पथ प्रदर्शक पोस्टर में श्री गुरुजी के एक सुन्दर चित्र के साथ आदर्श हिन्दू घर के लिए 16 सूत्र दिए गए हैं। यदि इन बातों का पालन किया जाए तो कोई भी घर एक आदर्श घर बन सकता है।इस अवसर पर रा.स्व. संघ के प्रान्त प्रचारक श्री सुरेश चन्द्र, श्री ओमप्रकाश, श्री धीरेन्द्र सालगिया, श्री कृष्णकान्त भटनागर, श्री योगेश चौबीसा, डा. सतानन्द सिंह, श्री यशवन्त पालीवाल सहित संघ व सेवा भारती के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रतिनिधि18
टिप्पणियाँ