|
कृपालु पाठक इस स्तम्भ हेतु हिन्दी की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अंग्रेजी के अस्वीकार्य प्रयोग के उदाहरण हमें भेजें। भेजने का तरीका यह है कि जिस लेख, सम्पादकीय, समाचार आदि में अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग उन्हें खटकने वाला और अनावश्यक प्रतीत हो, उसकी एक कतरन अथवा मूल अंश की छाया प्रति हमें भेज दें। कतरन या छाया प्रति के नीचे समाचार पत्र या पत्रिका का नाम, उसके प्रकाशन की तिथि तथा पत्र-पत्रिका के प्रकाशन के स्थान का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक है। साथ में अपना पता भी साफ- साफ लिखकर भेजें। प्रत्येक प्रकाशित उदाहरण पर 50 रुपए का पुरस्कार है। जो पाठक अस्वीकार्य शीर्षक आय से अधिक संपत्ति मामले में बीएसएनएल का जीएम गिरफ्तार यह शीर्षक है नई दिल्ली से प्रकाशित दैनिक जागरण के 20 सितम्बर, 2003 के अंक में प्रकाशित समाचार का। इसे भेजने वाले हैं- श्री प्रदीप जेतली, एफ-35, कमलानगर, दिल्ली-110006
और हमारा सुझाव
उक्त पंक्ति इस प्रकार भी लिखी जा सकती थी-
वेतन से अधिक संपत्ति मामले में भा.सं.नि.लि.
के महाप्रबंधक गिरफ्तार
के स्थान पर प्रयुक्त हो सकने वाले शीर्षक का स्वीकार्य सुझाव भी भेजेंगे, उन्हें 50 रु. का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा।
पता-
ऐसी भाषा-कैसी भाषा?
पाञ्चजन्य, संस्कृति भवन,
देशबंधु गुप्ता मार्ग, झण्डेवाला, नई दिल्ली-110055
17
टिप्पणियाँ