|
रामभाऊ गोडबोले को स्वर्ण पदकप्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ विचार-विमर्श करते हुए श्री रामभाऊ गोडबोलेनई दिल्ली में अन्तरराष्ट्रीय मानव शास्त्र सम्मेलन में भाग लेते हुए श्री रामभाऊ गोडबोले (बाएं से तीसरे), साथ में हैं (बाएं से) डा. ललिता प्रसाद विद्यार्थी, डा.गैरी एल. जैकब्स व श्री एस.एस. प्रसाद।(फाइल फोटो)रा.स्व.संघ के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता एवं विचारक श्री रामभाऊ गोडबोले को अमरीकी बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट द्वारा उनके सामाजिक कार्य एवं मानव शास्त्र संबंधी विषय पर अध्ययन के लिए स्वर्ण पदक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री रामभाऊ गोडबोले अन्तरराष्ट्रीय मानव शास्त्र अनुसंधान संस्थान से कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। कुछ वर्ष पूर्व इस संस्थान का वैश्विक सम्मेलन हुआ था, जिसमें रामभाऊ गोडबोले ने जनजातीय संस्कृति और विकास विषय पर शोध पत्र पढ़ा था। इसकी काफी चर्चा हुई थी। इसके पश्चात् उक्त समिति ने अफ्रीकी देशों की जनजातियों के लिए रामभाऊ गोडबोले के नेतृत्व में एक समिति बनाई थी। दो वर्ष बाद उन्हें मिस्र और एलेजांड्रिया में होने वाले सम्मेलन में भी आमंत्रित किया गया था।श्री रामभाऊ गोडबोले प्रसिद्धि पराङमुख संघ प्रचारक की प्रतिमूर्ति हैं। वे हिन्दुस्थान समाचार, भारतीय जनसंघ और अन्य अनेक संगठनों से जुड़े, उन्हें संगठित किया और फिर स्वयं प्रसिद्धि से दूर अपने अध्ययन-मनन के क्षेत्र में चुपचाप से खो गए। द प्रतिनिधि30
टिप्पणियाँ