|
सेना से देश बहुत कुछ सीख सकता है-रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय सूचना व प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के वीर (से.नि.) कमांडर बब्बर भान यादव का सम्मान करते हुए श्री रविशंकर प्रसाद 16दिसम्बर, 1971 को पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक विजय की याद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद् द्वारा गत 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में विजय दिवस-2003 वीर सैनिक सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता 1971 के युद्ध के महानायक सेवानिवृत ले.ज. जगजीत सिंह अरोड़ा कर रहे थे और मुख्य अतिथि थे केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविशंकर प्रसाद तथा केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री प्रो. चमन लाल गुप्ता। इस समारोह के आयोजन में एक अन्य स्वयंसेवी संस्था भारतीय तेजस ने भी सहयोग किया था। समारोह में 45 वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। इनमें से 7 युद्ध में वीरगति प्राप्त कर चुके थे, इसलिए उनके परिजनों ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 1971 में मिली विजय देश की आंतरिक शक्ति का प्रतीक थी। इसके बाद भारत प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ता रहा है। उन्होंने कहा कि सेना और देश के बीच अ.भा.पू.सै.से. परिषद् को सेतु का काम करना होगा। सेना की परंपरा और प्रतिबद्धता से देश को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। सेना में गोरखा, पंजाब, बिहार, बंगाल आदि रेजीमेंट होती हैं लेकिन वहां कोई जातीयता या प्रांतीयता नहीं है। उन्होंने कहा कि 1999 में जब हमारा वायुयान अपह्मत कर कंधार ले जाया गया था तो यात्रियों के परिजनों ने प्रधानमंत्री आवास के समक्ष धरना दे दिया था। परंतु उन्होंने यह नहीं सोचा कि जिन आतंकवादियों को वे छोड़ने के लिए कह रहे हैं, उनके द्वारा सेना के अनेक जवान भी बंधक बनाए जाते हैं। उन जवानों के परिजन तो इस प्रकार धरना नहीं देते। वे देशहित में सोचते हैं। श्री रविशंकर ने कहा कि ऐसी प्रतिबद्धता व निष्ठा प्रत्येक देशवासी को सीखनी चाहिए। एक सैनिक का सम्मान केवल उसका नहीं, बल्कि देश का सम्मान है।समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. चमन लाल गुप्ता ने कहा कि सैनिकों के लिए एक केन्द्रीय स्मारक बनाने का प्रयत्न चल रहा है। इतना ही नहीं, प्रत्येक प्रांत में भी एक स्मारक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर परिषद् द्वारा प्रकाशित एक स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में तत्कालीन नौसेनाध्यक्ष एडमिरल एस.एम. नन्दा, परिषद् के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ले.जन. कपिल कुमार नन्दा, भारतीय तेजस के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री मदनदास, अ.भा. प्रचार प्रमुख श्री श्रीकांत जोशी, अ.भा. सह संपर्क प्रमुख श्री इंद्रेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। -प्रतिनिधि17
टिप्पणियाँ