|
बालेश्वर अग्रवाल, डा. कमल किशोर गोयनका, शिवकुमार गोयल और विवेकी राय भी सूची में केन्द्रीय हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2001 के लिए 15 हिन्दी लेखकों एवं विद्वानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अंतर्गत अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिन्दी प्रचार-प्रसार के लिए गंगाशरण सिंह पुरस्कार डा. एम.के. भारती रमणाचार्य, श्री अरिबत घनश्याम शर्मा, श्री बी. चिन्नैयन तथा डा. मुरलीधर बंसीलाल साहा को दिया जाएगा। हिन्दी पत्रकारिता के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार बालेश्वर अग्रवाल तथा शिवकुमार गोयल को, खोज तथा संधान के लिए राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार डा. कमल किशोर गोयनका और श्री विवेकी राय को दिया जाएगा। इसी प्रकार सुब्राहृण्यम भारती पुरस्कार श्री गोविन्द्र मिश्र, श्री कन्हैया सिंह और श्री कृष्णबल्लभ द्विवेदी को दिया जाएगा। विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डा. महाराज नारायण मेहरोत्रा एवं डा. गोपाल काबरा पुरस्कृत किए जाएंगे। संस्थान द्वारा इन पुरस्कारों के अंतर्गत एक लाख रुपए दिए जाते हैं परन्तु इस बार 2 लाख 51 हजार देने का प्रस्ताव है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस पर आयोजित किया जाता है और राष्ट्रपति स्वयं इस पुरस्कार को राष्ट्रपति भवन में प्रदान करते हैं। द प्रतिनिधि तलपटराज्य विधानमण्डलों में 1952 से 1999 तक हुए आम चुनावों में महिला विधायकों का औसत प्रतिशत चार ही रहा है। यदि इस अवधि में प्रति राज्य औसत देखें तो हरियाणा में महिला विधायकों का प्रतिशत सर्वाधिक 6.2 रहा है। इसके बाद दिल्ली 5.9, मध्य प्रदेश 5.1, राजस्थान 4.8, महाराष्ट्र 4.7, कर्नाटक 4.6, बिहार और गोवा 4.3, गुजरात 4.2 और उत्तर प्रदेश 4.1 का स्थान रहा। सबसे कम प्रतिशत मणिपुर 0.3 और नागालैण्ड 0.5 में रहा। शेष राज्यों में महिला विधायकों का प्रतिशत एक और चार के बीच रहा।26
टिप्पणियाँ