|
गोधरा पर नजरथ् पंचमहल के जिला केन्द्र गोधरा की जनसंख्या लगभग 1 लाख 25 हजार है, जिसमें लगभग 44 प्रतिशत मुस्लिम हैं। अत्यधिक संवेदनशील इस नगर में हिन्दू और मुस्लिम आबादी अलग-अलग बंटी हुई है। पूर्वी पट्टी हिन्दूबहुल है जबकि पश्चिमी पट्टी मुस्लिमबहुल। गोधरा का रेलवे स्टेशन मुस्लिमबहुल सिग्नल फलिया, पोलन बाजार आदि क्षेत्रों की पश्चिमी पट्टी के बीच पड़ता है। जहां राम-सेवकों को जिंदा जलाया गया, वह सिग्नल फलिया का क्षेत्र है। गोधरा में मुख्य रूप से घांची मुसलमान रहते हैं, जो मजहबी कट्टरता के लिए कुख्यात हैं।थ् गोधरा का इतिहास हिन्दू विरोधी साम्प्रदायिक हमलों से भरा पड़ा है। यहां हिन्दुओं पर 1948, 52, 57,67,71,72,80,90,91 एवं 1992 में साम्प्रदायिक हमले हुए।थ् गत 27 फरवरी को राम-सेवकों की रेलगाड़ी पर हुआ हमला 29 अक्तूबर 1980 की तर्ज पर ही हुआ। 1980 में इसी सिग्नल फलिया क्षेत्र में तीन हिन्दुओं के घरों को घेर कर डीजल, पेट्रोल, मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया गया था। इस घटना में एक सिन्धी परिवार के 7 सदस्य मारे गए थे।थ् 1991 में भी सिग्नल फलिया के कट्टरपंथी मुसलमानों ने अपने बच्चों को पढ़ाने वाले 6 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चाकुओं से गोद-गोदकर मार डाला था। मुस्लिमबहुल इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे मुस्लिम थे और पढ़ाने वाले हिन्दू। इनमें से एक ऐसी शिक्षिका भी थी जो 19 वर्षों से पढ़ा रही थी, वह भी इन बर्बर हत्यारों की बेरहमी का शिकार हुई थी।थ् 1980 के बाद से गोधरा की जनसंख्या में तेजी से परिवर्तन हुए हैं। सूत्रों के अनुसार गोधरा में लगभग 20 से 30 हजार मुसलमान अवैध रूप से रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश बंगलादेशी हैं और कुछ पाकिस्तानी भी।थ् इसी दौर में इस पूरे क्षेत्र में मदरसों और मस्जिदों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।थ् इन मदरसों व मस्जिदों में बाहरी तत्वों का आना-जाना अबाध गति से चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनकी गतिविधियां बहुत संदिग्ध हैं।थ् 1985 के बाद से इस क्षेत्र में गो-तस्करी व गोवध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। पिछले एक माह के दौरान पुलिस ने तस्करी कर ले जाते हुए करीब 300 गाएं पकड़ीं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी गायों से भरे तीन ट्रक पकड़े।थ् हाल ही में सम्पन्न हुई बकरीद पर अकेले गोधरा में 500 से अधिक गायों का वध किया गया।थ् स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहम्मद हुसैन कलोटा के नगर प्रमुख बनने के बाद से गोवध और गो तस्करी में भारी वृद्धि हुई है। 35 सदस्यीय गोधरा नगर पालिका में 16 मुस्लिम सदस्य हैं। नगर प्रमुख मोहम्मद हुसैन कलोटा सहित 2 सदस्यों-बिलाल हाजी और फारुख भांड की भूमिका संदेह के घेरे में है। इन लोगों पर राम-सेवकों के जघन्य हत्याकांड में शामिल होने और हमलावरों को उकसाने तथा बचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।थ् गोधरा के मुस्लिमबहुल क्षेत्रों में आई.एस.आई. के सक्रिय होने के समाचार भी गुप्तचर विभाग के पास हैं।11
टिप्पणियाँ