दिंनाक: 06 Sep 2002 00:00:00 |
|
तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का शुभारम्भगत 11 मई को नागपुर में तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे नागपुर विद्यापीठ के उपकुलपति श्री मधुकर राव रोडे। एक माह तक चलने वाले इस वर्ग में देश-विदेश के कुल 952 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। वर्ग में अमरीका, इंग्लैण्ड, केन्या व नेपाल से 6 स्वयंसेवक आए हैं जबकि भारत के लगभग प्रत्येक राज्य से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।रेशिमबाग स्थित महर्षि व्यास सभागृह में वर्ग के उद्घाटन समारोह में महाकौशल प्रान्त के संघचालक व शिक्षा वर्ग के सर्वाधिकारी श्री शंकर प्रसाद ताम्रकर, अ.भा.सेवा प्रमुख श्री भैयाजी जोशी, शिक्षा वर्ग के कार्यवाह श्री निलकंठराव देवांगण, मुख्य शिक्षक श्री के.सी. टंडन सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे। द पद्माकर धर्माधिकारी तलपटमैक्सिको के राष्ट्रपति विक्नेट फाक्स की हाल में अमरीका यात्रा की तमन्ना खटाई में पड़ गई। मैक्सिको की सीनेट ने मतदान द्वारा यह निर्णय दिया है कि फाक्स अमरीका यात्रा पर नहीं जाएंगे, उनकी यात्रा के विरोध में 71 वोट पड़े जबकि पक्ष में मात्र 41 वोट। दरअसल मैक्सिको के राजनीतिज्ञ फाक्स की बढ़ती विदेश यात्राओं और अमरीका के साथ बढ़ती घनिष्ठता से नाराज थे। उल्लेखनीय है कि फाक्स ने वर्ष 2001 के दौरान 15 विदेश यात्राएं की थीं।24
टिप्पणियाँ