|
जगदंबी जी का निधनभाजपा सांसद एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता श्री जगदंबी प्रसाद यादव का गत 20 जून को निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। उन्हें राष्ट्रभाषा हिन्दी के श्लाका पुरुष, भारतीय वाड्.मय के अध्येता, कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता, लोकप्रिय सांसद, असहायों के परमआत्मीय, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति कहा जाता था। 20 जून की प्रात: कोयम्बटूर के चिकित्सालय में, एक सप्ताह तक मृत्यु से संघर्ष के बाद वे चिरनिद्रा में लीन हो गये। राजभाषा हिन्दी के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करके वे दक्षिण भारत गये थे। सहसा मस्तिष्क की नस फटी और रक्तस्राव प्रारंभ हो गया। योग्य डाक्टरों की चिकित्सा के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। 21 जून की अपराह्न उनके पैतृक गांव एकासी, (बरियारपुर, मुंगेर, बिहार) में भागीरथी के पावन तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विनय कुमार ने मुखाग्नि दी। उपस्थित हजारों आत्मीयों ने अश्रुपूरित नयनों से श्रद्धांजलि अर्पित की। पाञ्चजन्य परिवार की ओर से स्व. यादव के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित है।22
टिप्पणियाँ