दिंनाक: 03 Mar 2002 00:00:00 |
|
वे प्रेरणापुंज थीं- डा. भाई महावीर, राज्यपाल, मध्य प्रदेशगत 16 फरवरी को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में स्वर्गीया राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक स्मृति समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल डा. भाई महावीर ने स्वर्गीया राजमाता को श्रद्धाञ्जलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन प्रेरणापुंज की भांति है। सभा में मुख्य वक्ता रा.स्व. संघ के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि राजमाता दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। कार्यक्रम में महामण्डले·श्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती, श्रीमती यशोधरा राजे, नगर महापौर श्री पूरन सिंह पलैया और श्री बैजनाथ शर्मा सहित अनेक गण्यमान्यजन उपस्थित थे।द अनिल शर्मा34
टिप्पणियाँ