|
युवा साहित्यकारों का सम्मानगत 16 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री ने झांसी के दीनदयाल सभागार में युवा साहित्यकारो को सम्मानित किया। भाऊराव देवरस सेवा न्यास के तत्वावधान में यह समारोह स्व. प्रताप नारायण मिश्र की स्मृति में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर युवा साहित्यकारों श्रीमती शाबिस्तां ब्राजेश (रायबरेली) को काव्य, श्रीमती रजनी गुप्ता (चिरगांव) को कथा-साहित्य, श्री राजे·श्वर मधुकर (लखनऊ) को नाटक, डा. दिनेश प्रताप सिंह (मुम्बई) को बाल-साहित्य, श्री अनुराग उपाध्याय (भोपाल) को पत्रकारिता व डा. गिरिजा शंकर शास्त्री (प्रयाग) को संस्कृत में लेखन के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित साहित्यकारों को शाल सहित 5000 रु. नगद व प्रशस्तिपत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में डा. ई·श्वर चन्द गुप्त, डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह, डा. शरण बिहारी गोस्वामी, श्री विजय अग्रवाल, श्री सी.एल. सरावगी, श्री सुरेश बाबू पुरोहित, डा. विभूकान्त साह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। द प्रतिनिधि34
टिप्पणियाँ