दिंनाक: 12 Sep 2001 00:00:00 |
|
9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2001मेष: (चू,चे,चो,ली,लू,ले,लो,अ) रविवार व सोमवार को नौकरी-व्यवसाय में कुछ तनाव हो सकता है। तबियत भी कुछ ढीली रहेगी। जीवन-साथी के साथ मतभेद होने की संभावना है। राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में समय अच्छा है। शुभ दिनांक-11वृष:(ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) ग्रह अनुकूल हैं। व्यर्थ की बातों में न उलझें। सप्ताहांत में महत्त्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है, कुछ तनाव भी रहेगा। यात्रा में चौकन्ने रहें। शुभ दिनांक- 11, 12मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) सतर्क रहें, विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं, तनाव भी रहेगा। बुधवार से प्रगति के अवसर। मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शुभ दिनांक- 12, 13कर्क:(ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) सभी क्षेत्रों में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मंगलवार, बुधवार के दिन नौकरी-व्यवसाय में तनिक तनाव की संभावना है। पारिवारिक जीवन में कड़वाहट आ सकती है। विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी।शुभ दिनांक – 13सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे) सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण काम निपटा लें। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्रों में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी लेकिन विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। यात्रा में चौकन्ने रहें।शुभ दिनांक-15कन्या: (पा,पी,पू,पे,पो,प,ण,ठ) यह समय अनुकूल है। लेकिन बहुत सोच-विचार कर ही नया व्यवसाय शुरू करें। शनिवार के दिन तनाव हो सकता है। यात्रा में चौकन्ने रहें। शुभ दिनांक-11,12तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,तू,ते) महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं, तनिक तनाव की भी संभावना है। आपके सामथ्र्य का प्रभाव विरोधियों पर भी पड़ेगा। विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।शुभ दिनांक – 11, 12वृश्चिक: (तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) मंगलवार के दिन नौकरी-व्यवसाय में तथा परिवार में कुछ मतभेद उपजने की आशंका रहेगी। बुधवार के दिन राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। संपादन, प्रकाशन, समाचार-पत्र आदि से जुड़े व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे।शुभ दिनांक-13धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) रूचि के अनुसार नौकरी मिलेगी। बड़े लोगों से मेल-मिलाप होगा, उनसे सहायता भी मिलेगी। मध्यस्थ के रूप में सफल व्यवसाय कर सकते हैं। बृहस्पतिवार व शुक्रवार को तनाव हो सकता है।शुभ दिनांक- 11मकर: (भो,जा,खी,खू,खो,गा,गी) व्यर्थ की बातों में न उलझें, अपने काम पर ध्यान दें। महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लें। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में बड़े-बुजुर्ग सहायता करेंगे। विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी।शुभ दिनांक – 11, 12कुंभ: (गू, गो,सा,सी,सू,से,सो,द) कार्यक्षेत्र में कुछ मतभेद उभर सकते हैं। बड़े लोगों से मेल-मिलाप होगा। विपरीत लिंग के साथ मैत्री बढ़ेगी। नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी। कला-गायन से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय है।शुभ दिनांक- 11, 12मीन: (दी,दू,थ,झ,ग, दे,दो,चा,ची) अपरिचित लोगों से सावधान रहें। स्त्रियों की मीठी बोली भ्रम पैदा कर सकती है। मंगलवार व बुधवार को कार्य अतिरिक्त सावधानी से करें। दो दिन सभी क्षेत्रों में चौकन्ने रहें। शुभ दिनांक – 1316
टिप्पणियाँ