|
प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के दाएं घुटने की सफल शल्य चिकित्सा गत 7 जून,2001 को मुम्बई के ब्राीच कैण्डी अस्पताल में अप्रवासी भारतीय चिकित्सक डा. चितरंजन राणावत द्वारा की गई थी। गत वर्ष भी डा. राणावत श्री वाजपेयी के बाएं घुटने की शल्य चिकित्सा सफलतापूर्वक कर चुके हैं। इन दिनों प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी नई दिल्ली स्थित अपने आवास में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, साथ ही आगामी 15 जुलाई को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की भारत यात्रा को देखते हुए अत्यधिक व्यस्त भी हैं। चित्र में शल्य चिकित्सा के पश्चात् मुम्बई से दिल्ली रवाना होने से पूर्व ब्राीच कैण्डी अस्पताल के बाहर मुम्बई के विभिन्न विद्यालयों के कुछ नन्हे-मुन्ने प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु की प्रार्थना करते दिखायी दे रहे हैं। द पुरुषोत्तम हीरानंदानी21
टिप्पणियाँ