|
8 से 14 जुलाई, 2001 तकमेष: (चू,चे,चो,ली,लू,ले,लो,अ) अब उद्योग- धंधे में अच्छे अवसर, किन्तु बाधाएं भी आएंगी। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति होगी। आत्मवि·श्वास बढ़ेगा। किसी नए व्यक्ति से परिचय सुखकर और लाभदायी रहेगा।शुभ दिनांक-9, 10वृष: (ई,उ,ए,ओ,व,वि,वू,वी) जीवन साथी या परिवार में किसी छोटे सदस्य के कारण चिंता का वातावरण रहेगा। विरोधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं। काम-काज सम्बंधी निर्णय उतावली में न करें। स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें।शुभ दिनांक- 12मिथुन: (क,कि,कू,के,की,घ,ड़,ह) राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में वरिष्ठों की शाबाशी मिलेगी। यात्रा में चौकन्ने रहें। रविवार को तनाव रहेगा।शुभ दिनांक- 10, 11कर्क : (ही,हू,हे,हो,डा,डे,डी) सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आएंगी। किन्तु पारिवारिक चिंता कम होगी। प्रेम-श्रृंगार के विषय में यह सप्ताह अच्छा है।शुभ दिनांक – 11, 12सिंह: (म,मा,मी,मे,मो,ट,टे) आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर हैं। गुप्त विरोधी से तथा नौकरी-धंधे में तनाव की संभावना है। आर्थिक व्यवहार सावधानी से करें। ज्यादा लाभ की आशा सफल नहीं होगी।शुभ दिनांक-9कन्या: (पा, पी, पू, पे, पो, प, ण, ठ) सफलता प्राप्त करने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। किसी से नया परिचय लाभदायक हो सकता है। किन्तु शनिवार को तनिक तनाव हो सकता है।शुभ दिनांक-11तुला: (रा, री, रू, रे, रो, ता, तू, ते) गहन विचार करके अपनी दिशा तय करें। हाथ में लिए काम में प्रभावी लोग व मित्र सहायता करेंगे। प्रेम के मामले में युवक-युवतियां सावधानी बरतें। स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें।शुभ दिनांक – 10वृश्चिक: (तो,ना,नी,नू,नो,या,यी,यू) पुरानी देनदारियां वसूल करने का यत्न करें। घरेलू मतभेद उग्र न बनें, इसका ध्यान रखें। कला क्षेत्र के लोगों के लिए प्रगति का अच्छा अवसर है। सोमवार को तनाव रहेगा।शुभ दिनांक – 12धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सप्ताहान्त में ग्रहस्थिति कुछ अनुकूल। नौकरी-धंधे में सावधानी बरतें। सामाजिक क्षेत्रों में गलतफहमी के कारण तनाव रहेगा। गलत लगने वाला काम किसी के भी आग्रह पर न करें।शुभ दिनांक- 9, 10मकर: (भो, जा, खी, खू, खो, गा, गी) आत्मवि·श्वास, मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शुक्रवार को सभी क्षेत्रों में तनिक तनाव की संभावना है। शनिवार को यात्रा में चौकन्ने रहें। शुभ दिनांक- 9कुंभ: (गू,गो,सा,सी,सू,से,सो) दूसरों की बातों पर यूं ही वि·श्वास न करें। नौकरी में उच्च पद पर काम करने का अवसर। राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति होगी। गलतफहमी पैदा न हो, इसका ध्यान रखें।शुभ दिनांक -11मीन: (दी,दू,झ,ग,दे,दो,चा,ची) अधिक साहसपूर्ण योजनाएं न बनाएं। सप्ताहान्त में सामाजिक तथा पारिवारिक वातावरण बिगड़ने की आशंका है। धंधे में बड़े-बुजुर्ग सहायता करेंगे। यात्रा में चौकन्ने रहें। सोमवार व मंगलवार को तनाव की संभावना है।शुभ दिनांक -1217
टिप्पणियाँ