|
भारतमाता मंदिर, हरिद्वार ने गुजरात के भूकम्प पीड़ितों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए भेंट किए। भारतमाता मंदिर के संस्थापक एवं ज्योतिर्मठ शाखा के निवृत्त जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी ने प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी को उक्त राशि का ड्राफ्ट भेंट किया। स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाकुम्भ, प्रयाग में प्रवचन-प्रवास कर प्रकृति की विध्वंसलीला का साक्षात्कार करने भुज, भचाऊ, अंजार व अन्य भूकम्प पीड़ित ग्रामों में भी गए थे। भूकम्प पीड़ितों की सहायतार्थ भारतमाता मन्दिर द्वारा अन्न, वस्त्र, जल की थैलियां तथा जल भंडारण की टंकियां गुजरात भेजी गयी हैं।38
टिप्पणियाँ